क्रिकेटर हार्दिक पंड्या इस समय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। जहां हार्दिक पंड्या अपनी बल्लेबाजी से जाने जाते हैं तो वहीं जब हार्दिक पंड्या ने नताशा स्टानकोविक संग रिलेशन और नताशा की प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था तब से वह दोनों सुर्खियों में छाऐं रहतें हैं।हाल ही में हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर नताशा संग एक फोटों शेयर करते हुए फैमिली लिखा है।
वहीं कुछ दिन पहले हार्दिक ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि- बेबी आपके चेहरे पर इतना ग्लो कैसे आ रहा है? इस पर नताशा ने जवाब दिया था- बेबी और आपका प्यार-केयर का नतीजा है।
Family 💫💖 pic.twitter.com/PjGSCn4yNA
— hardik pandya (@hardikpandya7) July 17, 2020