दरअसल, बिहार में पहले चरण के मतदान से राजनीतिक दल उत्साहित तो हैं मगर वहीँ सतर्क भी हैं। किसी भी दल को कोरोना काल में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बाहर निकालने की उम्मीद नहीं थी। मतदाताओं के उत्साह को देखते हुए भाजपा ने भी सभाओं और संपर्क के साथ सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाई है। समाजिक समीकरणों से अलग ” BJP ” घर लौटे बिहारी लोगों को अपना लक्ष्य बना कर चल रही है। उसका मानना है कि यह वर्ग उसका समर्थन कर सकता है।
दूसरे और तीसरे चरण के लिए ” BJP ” का चुनाव प्रचार अभियान को भी इस तरह से तैयार किया जा रहा है, जिसमें उसके स्टार प्रचारकों के साथ चुनाव प्रबंधक भी जनता से संवाद और संपर्क में प्रभावी ढंग से जुड़ सकें। बिहार की पार्टी की अपनी टीम तो इस में जुटी हुई है दूसरे राज्यों के नेता भी सक्रिय हैं। हालांकि इस बार उनकी शारीरिक मौजूदगी उतनी नहीं है, लेकिन वर्चुअल और सोशल मीडिया के जरिए अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इसमें सामाजिक समीकरणों को भी साधा जा रहा है।