ये घटना नोएडा की है जहाँ एक महिला ने अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ मिलकर सोते हुए पति की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने शव को गड्ढे में फेंक दिया था। पुलिस के काफी पूछताछ के बाद पता चला कि मोरना बस स्टैंड के पास झुग्गी में रहने वाली महिला ने अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ मिलकर सोते हुए पति की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोप है कि उसने अपने पति की शराब की लत और मारपीट से तंग आकर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को झुग्गी से करीब 100 मीटर दूर ले जाकर एक गड्ढे में फेंककर कूढ़े और प्लास्टिक सीट से ढंक दिया। पुलिस ने महिला सहित दोनों नाबालिग बेटियों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव मोरना बस स्टैंड के नजदीक एक गड्ढे में पड़ा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आई तो खुलासा हुआ कि रस्सी या चुन्नी से गला दबाकर अनिल की हत्या की गई है।