REPORT :—-नजीर अलाम के साथ सलाउद्दीन सुपौल बिहार
STORY:– पिकअप ने ली दो सगे भाइयों की जान ।मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा
SLUG:–मामला सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र उत्क्रमित विद्यालय चौहट्टा के समीप की है जहां देर रात दो युवक छठ मेला देखने जा रहे थे।उत्क्रमित विद्यालय के समीप रॉन्ग साइड से आरही पिकअप की ठोकर से एक युवक की घटनास्थल पे ही मौत होगई।तो दूसरे की अस्पताल में । मिर्तक की पहचान प्रियांशु कुमार उम्र 16 वर्ष एवं दूसरा आयुष कुमार 14 वर्ष पिता विमल कुमार घर चौहट्टा वार्ड 8 के रूप में कीगई । घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों से सड़क जाम कर दिया।लोगों ने यह आरोप लगाया कि अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से युवक की मौत हो गई वहीं गुस्साए ग्रामीणों का आरोप है कि जब तक डॉक्टरों को हटाया नहीं जाता तब तक हम लोग शांत नहीं बैठेंगे वहीं घटना पर सदर थाने की पुलिस वह किसनपुर पुलिस पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर जाम को खत्म किया ।इस घटना से आसपास के लोगों में काफी गुस्सा है और घर वालों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है
BITE…..प्रमोद कुमार.मृतक चाचा
BITE:——–विमल कुमार मृतक के पिता
BITE…कृष्ण देवमंडल जिला परिसद सदस्य