रिपोर्टर-नजीर आलम सुपौल बिहार
— केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आवाहन पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर निकला जुलूस
– आपको बता दें कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आवाहन पर एक्टिव द्वारा राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को लेकर सुपौल के गांधी मैदान से माकपा माले आरजेडी कार्यकर्ताओं ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि मजदूर विरोधी जो चार श्रम कानून लाया गया है इस कानून को हम लोग मुखालफत करते हैं पहले 44 श्रम कानून बने हुए थे मजदूरों के हितों के लिए उस तमाम कानूनों को निरस्त करते हुए यह 4 लेवल बिल लाया गया है जो मजदूरों के लिए गुलामी की जंजीर है वही दूसरा मुद्दा किसानों के लिए जो तीन कृषि कानून लाया गया है उस कानून के चलते किसानों के आत्महत्या को बढ़ावा देगी वही फसल की लाभकारी मूल्य किसानों को नहीं मिलेगा