अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी को पहचानने से किया इनकार…

0
78

अमरोहा पहुंची कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी को पहचानने से किया इनकार, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम और सचिन चौधरी के विवाद पर पूछा गया था उनसे सवाल….

अमरोहा में आज कांग्रेस पार्टी की भारत यात्रा पहुंची जिसका नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने किया.इस यात्रा की शुरुआत अमरोहा के वासुदेव तीर्थ से हुई और यह यात्रा अमरोहा के दरगाह साबिर साहब पर भी पहुंची उसके बाद यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई अपने गंतव्य की ओर आगे रवाना हो गई इस यात्रा में शामिल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने बेबाकी से पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए भाजपा की योगी और मोदी सरकार पर निशाना साधा.

इसके अलावा उनसे जब कांग्रेस पार्टी के दो दिग्गज नेताओं के बीच चल रही जंग के बारे में पूछा तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी के महासचिव सचिन चौधरी को पहचानने से इंकार कर दिया हालांकि उसके बाद जब उनको पद बताया गया तो उन्होंने पूरे मामले में उनसे वार्ता करने की बात भी कही लेकिन कहीं ना कहीं सचिन चौधरी जो उनके ठीक पीछे खड़े थे उनको पहचानने से इंकार करने के मामले में कांग्रेस पार्टी में चल रही कलह को साफ देखा जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here