अनोखी लव स्टोरी एक बार फिर से चर्चा में है। टीचर-स्टूडेंट की अनोखी शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

0
76

बिहार-समस्तीपुर के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है, जिसने जूली और मटुकनाथ की यादों को फिर से ताजा कर दिया है. रोसड़ा थाना में कोचिंग क्लास चलाने वाले एक 50 वर्षीय शिक्षक संगीत कुमार को अपनी ही स्टूडेंट श्वेता से प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा तो रिश्ते का नाम देने का फैसला किया और मंदिर में शादी रचा ली. आसपास के लोग शादी के गवाह बने।

मिली जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट श्वेता इंग्लिश पढ़ने के लिए शिक्षक के कोचिंग संस्थान में जाती थी. इसी दौरान हुआ अपने टीचर संगीत कुमार को दिल दे बैठी. शादी रचाने वाले टीचर और स्टूडेंट दोनों रोसरा ही बाजार के ही रहने वाले हैं. दोनों के घर की दूरी महज 800 मीटर है. शादी रचाने वाले शिक्षक की पत्नी की मौत कई साल पहले हो गई थी. एक हमसफर की तलाश थी. जैसे ही श्वेता ने उनके सूने जीवन में दस्तक दी, संगीत कुमार इनकार नहीं कर सके। इस अनोखी शादी की हर तरफ हो रही है चर्चा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here