न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
आज आपको ऐसे फ़ोन के बारे में बताने जा रहे है। जिसके माध्यम से आप बिना इंटरनेट के मोबाइल पर सारा टीवी चैनल लाइव देख सकते है। जी हाँ मोदी सरकार ने आपके लिए एक शानदार उपहार लाया है। और उस उपहार का नाम है D2M टेक्नोलॉजी! इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से आप कहीं भी आराम से लाइव शो देख सकते है वो भी बिना इंटेरटनेट के।
क्या है D2M टेक्नोलॉजी ?
D2M का फुल फॉर्म है Direct-to-Mobile . ये एक क्रांतिकारी टेक्नोलॉजी है जो आपको बिना किसी DTH/केबल या फिर इंटरनेट कनेक्शन के अपने मोबाइल पर लाइव कोई भी टीवी चैनल देख सकते है। कोई भी टीवी शो आप बिना टीवी के अपने फ़ोन में कहीं पर और कभी भी देख सकते है। अब आपके मन में भी ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर कैसे, बिना इंटरनेट और कोई सब्सक्रिप्शन लिए कैसे कोई लाइव शो फोन में देख सकते है।
दरअसल D2M टेक्नोलॉजी मोबाइल फोन में एक खास एंटीना लगाकर काम करेगी। और यह एंटीना टीवी सिग्नल को ग्रहण करेगा और उसे आपके मोबाइल फोन पर प्रदर्शित करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से आपको काफी फायदा होने वाला है जैसे कि आपको लाइव टीवी देखने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी। यानि कि ये टेक्नोलॉजी उनके लिए ज्यादा फायदेमंद होगी जिनके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है या जो डेटा शुल्क बचाना चाहते हैं। साथ ही ये टेक्नोलॉजी बढ़िया क्वालिटी में लाइव शो देखने को देगी। और सबसे बड़ी सुविधा ये है कि इस टेक्नोलॉजी के साथ आप कहीं भी, कभी भी लाइव टीवी देख सकेंगे।
बता दें D2M टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के लिए ,आपको एक नए फोन की जरूरत पड़ेगी जिसमें D2M एंटीना लगा हो। अब बात करें इसकी लागत की तो D2M फोन की कीमत सामान्य फोन से अधिक हो सकती है।