Thursday, November 30, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStateBIHARअब बिहार में रफ्तार की सवारी, हल्दिया, कोलकाता, पूर्णिया समेत पांच एक्सप्रेसवे...

अब बिहार में रफ्तार की सवारी, हल्दिया, कोलकाता, पूर्णिया समेत पांच एक्सप्रेसवे को केंद्र की मंजूरी

बिहार में सफर की रफ्तार बढ़ाने वाले ये एक्सप्रेसवे रक्सौल को हल्दिया, गोरखपुर को कोलकाता, बनारस को कोलकाता, आमस (गया जीटी रोड) को दरभंगा और पटना को पूर्णिया से जोड़ेंगे।

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बिहार से गुजरने वाली पांच एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी दे दी है। बिहार में सफर की रफ्तार बढ़ाने वाले ये एक्सप्रेसवे रक्सौल को हल्दिया, गोरखपुर को कोलकाता, बनारस को कोलकाता, आमस (गया जीटी रोड) को दरभंगा और पटना को पूर्णिया से जोड़ेंगे।

नीतीश सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने एक समाचार चैनल को यह जानकारी दी है। भाजपा नेता नवीन लगातार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बिहार को एक्सप्रेसवे की सौगात देने की मांग कर रहे थे।

जानकारी के अनुसरा पटना से पूर्णिया के बीच बनने वाला यह एक्सप्रेस वे पटना में कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल से आरंभ होगा। बिदुपर से यह बेगूसराय की ओर बढ़ेगा। पूर्णिया की ओर आगे बढ़ने के क्रम में यह नवगछिया के रास्ते भागलपुर से भी जुड़ जाएगा। सिमरी बख्तियारपुर में कोसी नदी पर एक पुल भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

RELATED ARTICLES
spot_imgspot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments