एक बार फिर से दिल्ली शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा गया है साथ ही उन्हें 18 जनवरी को पेश होने के लिए भी कहा गया है आपको बता दे ED द्वारा केजरीवाल को यह चौथा समन भेजा गया है इससे पहले 2 नवंबर , 21 दिसंबर और 3 जनवरी को तीन समन भेजा गया था लेकिन वह पूछताछ में शामिल नहीं हुए
तो वहीं अब यह देखना होगा कि Ed द्वारा भेजे गए चौथे समन में अरविन्द केजरीवाल पेश होते हैं या नहीं Ed द्वारा भेजे गए पिछले समन के पास आम आदमी पार्टी ने कहा था कि वह ED को सहयोग करेंगे लेकिन ED का यह समन राजनीति से जुड़ा हुआ है तो वहीं अब चौथे समन को लेकर अभी तक आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दिख रही हैं
आपको बता दे ED द्वारा लगातार समन भेजने के बाद भी आम जनता पार्टी यह दावा कर रही है कि यह सब कुछ अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए किया जा रहा है साथ ही उन्होंने यह भी कहा की ED उन्हें पूछताछ के बहाने गिरफ्तार करना चाहती है आम आदमी पार्टी का कहना है कि अगर आईडी को पूछताछ करना है तो वह अपने सवाल लिखकर केजरीवाल को भेज सकती है
कुछ दिन पहले भी आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा यह संदेह जताया गया था की अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है जहां आम आदमी पार्टी के नेताओं ने यह दावा किया था कि आज ED अरविंद केजरीवाल के घर पर रेड मार सकती है और उनकी गिरफ्तारी भी कर सकती है तो वही दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह दावा किया है कि अरविन्द केजरीवाल के घर आज ED छापा मार सकती है जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है
बता दे दिल्ली शराब घोटाले में इस साल 16 अप्रैल को ED ने अरविंद केजरीवाल से 9 घंटे तक पूछताछ की थी और केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें 2 नंबर को पूछताछ के लिए समन भेजा था , लेकिन उन्होंने विधानसभा चुनाव में व्यस्त होने का हवाला देते हुए ED के सामने पेश न होने का वजह बताया जिसके बाद 18 दिसंबर को ED ने उन्हें दूसरा समन भेजा और 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था लेकिन अरविंद केजरीवाल इस बार भी ED के सामने पेश नहीं हुए ।