अवैध बालू का गोरखधंधा धड़ल्ले से चालू, बालू माफियाओं पर प्रसासन मेहरबान, चार बालू लदे एल पी ट्रक में एक को ग्रामीणों ने पकड़कर अंचलाधिकारी राजू कमल को सौंपा
दुमका रानेस्वर थाना क्षेत्र के आमजोड़ा नदी घाट से बालू खनन का गोरखधंधा धड़ल्ले से चालू है। बालू माफियाओं के आगे किसी की नही चल रही है।यहां हर रोज़ बड़े पैमाने पर बालू तस्करी की जाती है शाम होते ही एल पी ट्रक और पोकलेन इन घाटों पर जमा हो जाता है और रात भर खेल चलता रहता है आज सुबह को अवैध तरीके से 4 एल पी ट्रक में बालू लोड कर कर सीधा बंगाल सप्लाई के लिए जा रहा था रास्ते में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया मेन रोड पर एक एल पी ट्रक में कुछ खराबी आ जाने के कारण बालू लदा ट्रक को रोकना पड़ा जिसके कारण साथ चल रहे बाकी तीन ट्रक भी रुक गए इसी क्रम में किसी ग्रामीण ने देखा कि ट्रक पर बालू लोड है ।यह सूचना अंचलाधिकारी राजू कमल को दिया गया मामला गम्भीर देख बाकी के तीन ट्रक फरार हो गया अंचलाधिकारी राजू कमल ने गाड़ी no WB 65 B 9201को जप्त कर लिया हैरान कर देने वाली यह बात है कि रानेस्वर थाना क्षेत्र में जिस जगह बालू का गोरखधंधा चल रहा है उस जगह से कुछ ही मीटर पर पुलिस चेक पोस्ट मौजूद है और वहाँ से शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र तक पहुंचने पर 3 चेक पोस्ट पार करना पड़ता है। इससे साफ पता चलता है कि सारा खेल साठ गांठ से ही खेला जा रहा है। दुमका रामपुरहाट के मुख्य मार्ग बरमसिया मेन रोड पर पकड़ाया बालू लदा एल पी ट्रक अमर मण्डल का बताया जा रहा है। बालू माफिया नियम कानून को ताक में रखकर बेखोफ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं दुमका रानेस्वर थाना छेत्र के अमज़ोडा नदी से हर रोज़ हजारों गाड़ी बालू बंगाल सप्लाई किया जाता है
दुमका से राजा
