जामताड़ा करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कुरूवा मंडल टोला गांव में गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी रजनीश आनंद ने टीम बनाकर अवैध शराब की बिक्री को लेकर सुखल मंडल के घर में रविवार देर रात को छापेमारी किया गया। जिसमें दर्जनों बीयर की बोतल ,अंग्रेजी शराब एवं देसी शराब जप्त किया गया। हालांकि आरोपी फरार हो गया पुलिस ने मामले को लेकर प्राथमिक दर्ज कर ली है पुलिस ने बताया कि आरोपी सुखल मंडल एवं उनके पुत्र अशोक मंडल को पुलिस लगातार तलाश कर रही है अशोक मंडल का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है उन्होंने बताया कि छापेमारी की सूचना मिलते ही पुलिस दल ने छापेमारी किया जिसमें पुलिस की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गए आरोपी घर पर ही दुकान बनाकर शराब की अवैध बिक्री कर रहे थे घर के पास रखे हुए फ्रीज से दर्जनों संख्या में बीयर की कैन एवं बोतल बरामद किए गए हैं जिसकी लगातार सूचनाएं आ रही थी। टीम में संदीप मोदी, पल्लव प्रतीक समय दर्जनों लोग उपस्थित थे।