साथ निभाना साथिया‘ एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी अपनी सीक्रेट वेडिंग को लेकर हेडलाइंस में छाई हुई हैं. 13 दिसबंर को देवोलिना की हल्दी-मेहंदी की तस्वीर सामने आई थीं. वहीं 14 दिसबंर को उन्होंने दुल्हन के जोड़े में फोटोज शेयर की हैं. ये कंफर्म हो गया है कि देवोलीना की शादी हुई है. हालांकि, उनके पति हर हर किसी के लिये रहस्य बने हुए थे. पर अब पता चला गया है कि देवोलीना ने गुपचुप तरीके से किससे शादी रचाई है.

देवोलिना भट्टाचार्जी टेलीविजन का पॉपुलर फेस हैं. ऐसा नहीं है कि इससे पहले किसी स्टार ने सीक्रेट वेडिंग नहीं की है. पर इस तरह किसी भी सेलेब्स ने अपनी वाइफ या हसबैंड का चेहरा नहीं छिपाया है. अब चर्चा है कि देवोलीना ने शहनवाज शेख से शादी रचाई है. देवोलीना के हमसफर कोई और नहीं, बल्कि शहनवाज शेख हैं.

शहनवाज शेख पेशे से एक जिम ट्रेनर हैं. बिग बॉस 13 के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी ने ये मेंशन किया था कि वो घर के बाहर वो किसी को डेट कर रही हैं. पर उन्होंने ये नहीं बताया कि वो शख्स है कौन. देवोलीना और शहनवाज की मुलाकात जिम में हुई थी, जो कि एक्ट्रेस के घर के पास है.

साथिया शो के सेट पर देवोलीना का एक्सीडेंट हो गया था.इस दौरान शहनवाज, देवोलीना का सपोर्ट बने और उन्हें फिर से उठाकर खड़ा कर दिया. शहनवाज के इसी केयरिंग नेचर ने देवोलीना का दिल जीता. इसके बाद कपल ने करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया. वहीं अब इन्होंने शादी करके जिंदगी के नये पड़ाव में कदम रखा है.