Oppo और Apple को चीन में भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, इन दोनों ब्रांड्स का मार्किट शेयर 2024 के शुरुआती सप्ताह में कम हुआ है। और इस दौरान Huawei और Honor ने काफी अच्छी ग्रोथ करी है।
इस बार मारी Honor ने बाजी :
1. बतादें की 15% से बढ़कर 16% हो गया है Honor का मार्किट शेयर, और इस वजह से ये तीसरे नंबर पर पहुँच चूका है।
2. साथ ही पिछले एक साल में 1% का ग्रोथ Honor ने दर्ज करा है।
Oppo का मार्किट शेयर गिरा :
1. 4% गिर गया है Oppo का मार्केट शेयर और अब सिर्फ 13% रह गया है।
2. पिछले साल Oppo टॉप-3 में शामिल था पर इस वक्त वो टॉप-5 की लिस्ट से बाहर हो गया है।
Apple का भी गिरा मार्केट शेयर :
1. 3% मार्केट शेयर Apple का गिर गया है और गिर के 16% रह चूका है।
2. गौर करने वाली बात ये है की Apple ने इस वक्त भी टॉप-5 में अपना नाम बना कर रखा हुआ है।
इस वक्त कर रहा है Huawei कमाल :
1. बतादें की इस वक्त Huawei का मार्केट शेयर दोगुना हो चूका है, और दोगुना बढ़कर ये इस समय 17% हो गया है।
2. पिछले एक साल में Huawei ने 64% का शानदार ग्रोथ दर्ज करा है।
3. चीन के दूसरे नंबर का सबसे ज़्यादा लोकप्रिय स्मार्टफोन की ब्रांड अब बन चूका है Huawei।
Honor Chinese market Share: क्या भारत में बदलाव देखने को मिलेगा?
1. Apple का इस वक्त भारत में मार्केट शेयर काफी बढ़ा हुआ देखने को मिल रहा है।
2. और इस बीच भारत में Honor भी अपना मार्केट शेयर को बढ़ाने की कोशिश करने में जुट रखा है।
3. अब देखना ये है की क्या Huawei की तरह Honor भी भारत में सफल हो पता है या नहीं, क्या Honor भारत में अपनी जगह को बना पाता है या नहीं?