देवघर — आज महाशिवरात्रि है।द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में महाशिवरात्रि को लेकर शिवभक्तों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना व जलाभिषेक करने के लिए हजारों लाखों की संख्या में शिवभक्त देवघर पहुंच चुके है।सुबह 4 बजे मंदिर पुरोहित द्वारा विधिवत सरकारी पूजा की गई।इसके बाद हजारों भक्त कतारबद्ध होकर बाबा बैधनाथ का जलाभिषेक कर रहे है।भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व एसपी अश्विनि कुमार सिन्हा लगातार बाबा मंदिर व रूट लाइन का जायजा ले रहे है ।शिवभक्त सुगमतापूर्वक बाबा को जलाभिषेक कर आनंदित हो रहे है।महाशिवरात्रि का दिन शिव भक्तों के लिए काफी खास माना है।ऐसे मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।
