रियलमी, जिसने भारत में कुछ साल पहले सिर्फ एक स्मार्टफोन ब्रांड के रूप में एंट्री की थी, अब अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए इको-सिस्टम प्रोडक्ट जैसे स्मार्ट टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइस, लैपटॉप, TWS, टैबलेट जैसी कैटेगरी में भी कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च कर चुकी है। स्मार्टवॉच की बात करें तो, कंपनी पहले से ही इस सेगमेंट में छह से अधिक स्मार्टवॉच लॉन्च कर चुकी है और जल्द ही, कंपनी भारत में एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च करेगी, जिसे Realme Watch SZ100 कहा जाएगा।
मायस्मार्टप्राइस ने इंडस्ट्री सोर्स का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया कि रियलमी एक नया स्मार्ट वियरेबल लॉन्च करने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट में वॉच के कलर ऑप्शन के साथ-साथ लॉन्च टाइमलाइन के बारे में भी जानकारी दी गई है।
भारत में कब लॉन्च होगी Realme Watch SZ100?
Realme Watch SZ100 को भारत में मई के महीने में लॉन्च किया जाएगा, डिवाइस के मई 2022 के अंत तक भारत में लॉन्च होने की संभावना है। कलर ऑप्शन की बात करें तो, वॉच SZ100 दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी – मैजिक ग्रे और लेक ब्लू। अपकमिंग रियलमी स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।