राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो बजट की घोषणा की थी उस बजट की घोषणा में सभी विधायकों को विधानसभा क्षेत्र में ,सड़कों का 5 करोड़ का बजट सभी संबंधित विधायकों को दिया गया था, पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा जो सड़कों के प्रपोजल मांगे गए थे शहर विधायक संजय शर्मा के द्वारा शहर के टूटी सड़कों का प्रपोजल शहर विधायक संजय शर्मा के द्वारा भी दिए गए थे, शहर की जो क्षतिग्रस्त सड़कें थी उसका आज शहर विधायक संजय शर्मा के द्वारा भूमि पूजन किया गया है. शहर विधायक संजय शर्मा ने मीडिया को अवगत कराया कि यह सड़क 5 महीने पहले ही सेक्शन हो गई थी लेकिन किन्हीं कारणों से यह काम नहीं हो पाया. अब इस काम की शुरुआत कर दी गई है, पूरे अलवर शहर की सड़क अच्छी और गुणवत्ता से बनाई जाएगी.
जिससे आम लोग को चलने में परेशानी ना हो पीडब्ल्यूडी के द्वारा नगर परिषद के 65 वार्डों में जल्द से जल्द काम शुरू किया जाएगा कुछ वार्डों में काम शुरू कर दिया गया है जो वार्ड रह रहे हैं उनमें भी जल्द से जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा.