
लातेहार । लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखण्ड के पालही ग्राम में एक कुआं में पानी पटाने के बाद डीजल मशीन खोलने कुआ मे उतरे तीन लोग गैस से बेहोश होकर पानी में गिर पड़े। वही जानकारी के अनुसार घायल सीमन टोप्पो, पुत्र आशिष टोप्पो दोनो पिता पुत्र पानी पटाने के बाद कुआ मे डीजल मशीन को खोलने जैसे उतरे उन दोनों को गैस के कारण बेहोश होकर नीचे कुआ मे गिर पड़े वही इस घटना सुनकर उसके भतीजा बचाने आय अनुज टोप्पो भी इस गैस से बेहोश होकर गिर पड़ा जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया। घायल को बालूमाथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ डॉ अशोक उड़िया, डॉ पृसोतम्म ने घायल को मृत घोषित कर दिया। इस घटना मे एक ब्यक्ति अनूप उराव पिता पतरस टोप्पो 26 साल , आशिष टोप्पो पिता सिमोन टोप्पो 12 साल, सिमोन टोप्पो पिता चैरस टोप्पो 45 साल साहित दो पिता और पुत्र की मौत हो गई है।