वीरेन्द्र मेहता
मृतकों के परिजनों ने किया अस्पताल में जमकर हंगामा
वीरेन्द्र मेहतादेश भर में ऑक्सीजन की कमी के चलते कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं । इसी कड़ी से जुड़ी आज एक बुरी ख़बर से पंजाब में भी हाहाकार मचना शुरू हो गया है। शनिवार सुबह ऑक्सीजन की कमी से 5 कोरोना पॉजीटिव मरीजों और एक अन्य मरीज की दम घुटने से मौत हो गई। पंजाब के अमृतसर में फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर स्थित नीलकंठ अस्पताल में 6 लोगों की ऑक्सीजन न मिलने पर दम घुटने से मौत हो गई।मौत होने की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने हस्पताल में जमकर हंगामा किया। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद ख़बर लिखे जाने तक न तो स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी यहां पहुंचा और न ही प्रशासनिक अधिकारी। नीलकंठ अस्पताल के प्रबन्ध निदेशक सुनील देवगन ने इसके लिए प्रशासन पर ही आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जिला प्रशासन सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा है, लेकिन निजी अस्पतालों को नजर अंदाज किया जा रहा है। हमारे पास ऑक्सीजन का स्टाक नहीं है।सुनील ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण हम मरीजों को दाखिल करने से मना कर रहे हैं। लेकिन, जब मरीज हमसे ही इलाज कराने पर अड़ जाता है तो हम लिखित में ले लेते हैं कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से अगर कोई हादसा हुआ तो अस्पताल प्रबंधन जिम्मेदार नहीं होगा। हम पिछले 48 घंटे से ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि सरकारी अस्पतालों से पहले प्राइवेट अस्पतालों को ऑक्सीजन नहीं दी जा सकती। अब सोचने वाली बात ये है कि ऐसे हालातों में सरकार और प्रशासन को आने वाले दिनों में दुबारा ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत होगी ।

इस घटना के बाद पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्दू ने कहा कि आज जो भी दुखदाई घटना हुई है इसकी जाँच के आदेश दे दिए गए हैं, जो भी इस जाँच में दोषी पाया गया उसके खिलाफ़ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।