कर्नाटक में BJP का घोषणा पत्र, UCC बनाने का वादा, BPL को 3 फ्री सिलेंडर

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी कर रही है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं.

0
56

कर्नाटक में सत्ता वापसी की कोशिशों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने आज शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया जिससे समान नागरिक संहिता लागू करने की बात कही गई है. ‘प्रजा ध्वनि’ के नाम से जारी अपने संकल्प पत्र में बीजेपी ने हर बीपीएल परिवार को हर दिन आधा किलो नंदिनी दूध और साल 3 बार फ्री सिलेंडर देने का वादा किया है. बता दें इस अवसर पर नड्डा के साथ सीएम बसवराज बोम्मई समेत कई नेता मौजूद रहे.

पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में दस लाख बेघरों को मकान देने का भी वादा किया है. वहीं सरकारी स्कलों को विश्व स्तरीय मानदंडों के अनुसार अपग्रेड करने का संकल्प लिया है. साथ ही सीनियर लिए हर साल मुफ़्त हैल्थ चेक अप देने की घोषणा पत्र की है.वहीं सरकारी स्कलों को विश्व स्तरीय मानदंडों के अनुसार अपग्रेड करने का संकल्प लिया है. साथ ही सीनियर लिए हर साल मुफ़्त हैल्थ चेक अप देने की घोषणा पत्र की है.

BJP ने अपने घोषणा पत्र में प्रत्येक वार्ड में अटल आहार केंद्र खोलने की घोषणा की है. जिसके तहत लोगों को सस्ती दरों पर भोजन मिलेगा.कर्नाटक में बीजेपी ने एनआरसी hh
लागू करने का वादा किया है. जिसके तहत अवैध शरणार्थियों को डिपोर्ट किया जाएगा

वहीं बेट्टा कुरबा, सिद्दी, तलवारा और परिवारा समुदाय को आदिवासी सूची में शामिल किया जाएगा. साथ ही पीएफआई और अन्य जिहादी संगठनों पर बैन लगाने का वादा किया है. वहीं पार्टी ने वोक्कालिंगा और लिंगायत के लिए दो प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here