Friday, December 27, 2024

कोर्ट में सीएम केजरीवाल वीडियो कॉन्फरेंसिंग के जरिए हुए शामिल, कहा- अगली बार खुद पेश होंगे

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले में आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए हैं। ईडी ने केजरीवाल के पेश न होने पर कोर्ट में अर्जी दी थी। जिस पर कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को समन भेजा था।

मुख्यमंत्री केजरीवाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए है । उन्होंने कहा है कि अगली पेशी में मैं खुद आऊंगा। केजरीवाल ने कहा की वह विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और बजट सत्र के चलते इस बार नहीं आ सके। इस मामले को लेकर कोर्ट ने अगली तारिक 16 मार्च तय की है।

ईडी ने केजरीवाल के पेश न होने पर कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर कोर्ट ने सात फरवरी को सीएम केजरीवाल को समन भेजा और 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था।

शराब घोटाला मामले को लेकर केंद्रीय एजेंसी के समन का पालन नहीं करने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी। दिल्ली सीएम को प्रवर्तन निदेशालय पांच समन भेज चुकी है। लेकिन केजरीवाल एक बार भी पेश नहीं हुए। जिसके बाद से जांच एजेंसी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

ईडी द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 50 के अनुपालन में गैर-उपस्थिति के लिए शिकायत मामला दर्ज किया, जो समन, दस्तावेजों के उत्पादन आदि के संबंध में ईडी की शक्तियों को निर्धारित करता है। इससे पहले राउज एवन्यू कोर्ट की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा के समक्ष अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू पेश हुए थे और ईडी की ओर से दलीलें भी दी थीं।

उन्होंने कहा था कि केजरीवाल को ईडी ने अलग-अलग तारीखों पर छह बार समन जारी किया और पूछताछ के लिए भी बुलाया था। लेकिन सीएम केजरीवाल हर बार समन का पालन करने में असमर्थ रहे और जानबूझ कर जांच में अपना सहयोग नहीं दे रहे थे। ऐसे में केजरीवाल के खिलाफ तय नियमों में उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। कोर्ट ने मामले की सुनवाई पर सात फरवरी को नोटिस जारी किया था ।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन के बीच शुक्रवार को विधानसभा में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने शनिवार को चर्चा कराने का निर्णय लिया। केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के दौरान जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रदेशों में पार्टियां तोड़ी जा रही हैं और झूठे मामलों में सबको फंसाकर सरकारें गिराई जा रही हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में चल रही जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी किया है। ईडी ने केजरीवाल को 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। ईडी इससे पहले भी पांच समन भेज चुकी है, जिसे मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने नजरअंदाज कर दिया था।

ईडी ने 2 फरवरी, 17 जनवरी, तीन जनवरी, 21 दिसंबर और दो नवंबर को केजरीवाल को समन भेजा था, लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए थे। इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दिए जवाब में पूछा कि यदि वह आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी नहीं हैं, तो उन्हें समन क्यों भेजा जा रहा है ।

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights