Saturday, December 7, 2024

क्या आप भी रखते हैं टैटू बनवाने का शौक? तो जानिए इससे होने वाले नुक्सान

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे जिन्हे टैटू बनाने का शौक होगा, क्यूंकि आजकल लगभग हर कोई टैटू बनवाने का शौकीन होता हैं, जहां देखो हर किसी के शरीर में टैटू नज़र आ रहा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं की टैटू बनवाने से आपकी सेहत पर और आपकी त्वचा पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है या पड़ सकता है?

चलिए आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से समझाते हैं-

दरअसल ऐसा होता है की जिस दौरान टैटू बनाया जाता है उस दौरान टैटू बनाने वाली जो स्याही होती है वो हमारे शरीर की त्वचा के अंदर मौजूद कोशिकाओं तक पहुँचती है। जिसका मतलब होता है की ये सीधा हमारे शरीर के त्वचा के सेल्स और ब्लड के संपर्क में आती है. जिस वजह से टैटू की स्याही से होने वाली दिक्कतों को जानने के लिए वैज्ञानिकों ने कयी प्रयास किये हैं. बतादें की इसपर स्टडी भी करी गयी है, जो हमें ये बताती है की हमारे शरीर और हमारे स्वास्थ्य पर टैटू से क्या-क्या असर होता है.

हमें टैटू की वजह से होने वाले हेल्थ रिस्क के बारे में बताने और समझाने के लिए एक जनरल प्रकाशित हुई है, जिसका नाम है Analytical Chemistry. ये जनरल हमें हमारी सेहत पर टैटू से होने वाले प्रभाव के बारे में बताती है. आपको बतादें की जॉन स्विर्क जो की बिंघामटन यूनिवर्सिटी से हैं, उन्होंने इस स्टडी को लीड करा है. और इस स्टडी में 9 बड़ी ब्रैंड्स जो की अमेरिका में टैटू की स्याही बनाती है उनका विश्लेषण किया गया है.

जिसमे ये पता चला है की शरीर को नुक्सान और हानि पहुँचाने वाले कुछ ऐसे पदार्थ हैं जो की विश्लेषण के दौरान बहुत से इंक सैंपलों में पाए गए है, पॉलिथीन ग्लाइकॉल उनमे से एक हैं. रिपोर्ट की माने तो ये एक ऐसी दवाई है जो कब्ज में चल रहे इलाज के दौरान प्रयोग में आती है. लेकिन अभी भी टैटू में इसका प्रयोग करना हमारी सेहत को कैसे नुकसान पहुँचाता है या कैसे प्रभावित करता है इसके बारे में अभी भी स्टडी जारी है.

इसलिए कोशिश करें की जब भी आप अपने लिए टैटू आर्टिस्ट चुने तो ऐसा चुने जो जान-पहचान का हो, साथ ही वो पूरी सेफ्टी और साफ-सफाई के साथ टैटू बनाये।

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights