हरदोई विकास खण्ड कछौना क्षेत्र के ग्राम सभा गौसगंज में संचालित नव ज्योति नेत्र चिकित्सालय में दिव्य आलोक सेवा फाउंडेशन के तहत निशुल्क 240 वृद्ध जनों की आँख का सफल आपरेशन किया गया।
आपको बताते चले कि प्रख्यात शिक्षाविद् स्व0 शिवराज सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि व स्व0 डा0 नीलू सिंह की पुण्य स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ शिवर का आयोजन क्षेत्र के चर्चित नव ज्योति नेत्र चिकित्सालय गौसगंज में किया गया जिसमें 240 वृद्ध जनों की आंख के मोतिया बिंदु का सफल आपरेशन किया गया इस मौके पर मल्लावां बिलग्राम विधायक आशीष सिंह आशू , नव ज्योति नेत्र चिकित्सालय के संचालक डॉ0 प्रत्यूष कुमार(विपुल) व क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे!
नव ज्योति नेत्र चिकित्सालय के संचालक डॉक्टर प्रत्यूष कुमार बिपुल ने बताया कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है