खगड़िया में नशेड़ी शिक्षक का वीडियो वायरल:नशे में धुत्त दिखे टीचर, शराब के नशे में सड़क पर मिले बेहोश

0
58

खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार स्थित नवल किशोर टोला की है। जहां एक सख्श नशें में इस कदर धुत्त है कि ठीक से चल भी नहीं पा रहा है। एक व्यक्ति उनके लड़खड़ाते कदमों को संभालते हुए साथ ले जा रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि नशें में धुत्त यह शख्स जमालपुर नवल किशोर टोला निवासी किशुन दास का पुत्र विनोद दास है, जो पेशे से सरकारी शिक्षक हैं और चौथम प्रखंड के मीडिल स्कूल चौथम में कार्यरत हैं।

इन्होंने शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने, नशामुक्त बिहार बनाने और किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करने की शपथ ले रखी है। मगर इन सभी चीजों को धत्ता बताते हुए और पूर्ण शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए शराब के खुद नशें में धुत्त हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here