Thursday, November 30, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStateBIHARगंगहरा घाट पर डूबने से हुई मौत...

गंगहरा घाट पर डूबने से हुई मौत…

दानापुर– शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा के गंगहरा घाट पर गंगा में नहाने के दरम्यान 79 वर्षीय सेवानिवृत रेलकर्मी की डूबने से मौत हो गयी. एसडीआरएफ टीम ने काफी प्रयास के बाद शव को गंगा नदी से निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान गंगहरा के देवचंद्र भगत टोला के रहने वाले सेवानिवृत रेलकर्मी राम भरोसा सिंह के रूप में हुई है.

गंगा में डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गंगहारा के पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश राय ने बताया कि प्रत्येक दिन राम भरोसा सिंह गंगा में स्नान करने जाते थे. शुक्रवार को सुबह आठ बजे घर से नहाने के लिए गंगहरा घाट गये थे. थोड़ी देर के बाद स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन की, परंतु शव नहीं बरामद हुई, तो पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया और काफी प्रयास के बाद शव को गंगा नदी से बाहर निकाला गया.

RELATED ARTICLES
spot_imgspot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments