बहराइच– थाना दरगाह और कोतवाली देहात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दोनों थानों की संयुक्त टीम ने आज शातिर चोरों के गैंग के एक मुख्य सदस्य को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस ने लाखों का चोरी हुआ सामान भी बरामद किया है बहराइच के अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि ये गैंग बंद घरों के ताले तोड़कर उनमे चोरी करता था. साथ ही उन्होंने बताया कि बीते दिनों दरगाह थाना इलाके में अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले में भी इसी गैंग की भूमिका रही है इनके और साथियों की तलाश की जा रही है जल्द ही पूरा गैंग पुलिस की गिरफ्त में होगा।