चतरा पुलिस को क्षति पहुंचाने की नक्सलियों की साजिश विफल,पुलिस ने बरामद किए 4 सीरीज केन बम gbn24

0
484

चतरा : नक्सलियों द्वारा लावालौंग को दहलाने की साजिश को चतरा पुलिस ने विफल कर दिया है. महुआ पेड़ में बने खोखले में छुपाकर रखे गए 5-5 किलो का सीरीज किया हुआ 4 केन बम बरामद किया गया. लावालौंग थाना क्षेत्र के हाहे जंगल के समीप लावालौंग-सिलदाग कच्ची सड़क के बगल से गुजरी नदी के उपर महुआ पेड़ से सभी बम बरामद किया गया. मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने एएसपी अभियान निगम के नेतृत्व में बरामद केन बम को डिफ्यूज कर दिया है. एसपी ऋषभ झा ने बताया कि यह बम नक्सलियो द्वारा पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाने के उद्धयेश से रखा गया था. मंगलवार की अहले सुबह रूटीन पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन की संयुक्त अभियान में चतरा पुलिस को यह सफलता हाथ लगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here