
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के सोमना और कलुआ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जब सुल्तानपुर निवासी एक 35 वर्षीय युवक हरकेश दिल्ली से लखनऊ का टिकट लेने के बाद दिल्ली अलीगढ़ हावड़ा रेलवे ट्रैक पर निलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर सफर कर रहा था ओर निलांचल एक्सप्रेस ट्रेन तेज रफ्तार के साथ रेल की पटरी पर फर्राटा भरकर लखनऊ की तरफ जा रही थी।
तभी अलीगढ़ के सोमना कलुआ रेलवे स्टेशन के बीच मरम्मत कार्य चलने के कारण ट्रेन का शीशा तोड़ते हुए एक लोहे की रॉड (सब्बल) ट्रेन में सीट पर बैठकर सफर कर रहे यात्री हरकेश की गर्दन में आर पार हो गई। ट्रेन में सफर कर रहे युवक की गर्दन में लोहे की रॉड अचानक आर पार होते ही यात्री हरकेश खून से लथपथ हो गया और सीट पर बैठे-बैठे युवक की यात्रियों की आंखों के सामने कुछ ही सेकंड में तड़प तड़प कर मौत का शिकार हो गया. जिसके बाद युवक की पहचान सुल्तानपुर निवासी हरकेश के रूप में कई गई. युवक के पास से प्रथम श्रेणी का टिकट मिला है।जो आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ चारबाग जाने का टिकट मिला है। हालांकि युवक के गले में अचानक लोहे की रॉड कैसे घुस गई। इसकी जानकारी की जा रही है। लेकिन बताया जा रहा है कि यात्री के गर्दन में लोहे का रॉड (सब्बल) घुसा है और मौके पर मौत हो गई है. इसे रेलवे की लापरवाही का नतीजा भी बताया जा रहा है. मृतक हरकेश के पास एक बैग मिला है। जिसकी रेलवे पुलिस तफ्तीश कर रही है। वह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।