चुनाव से पहले ही बिखरा बीजेपी-AIADMK का कुनबा, अलग हुई यह पार्टी

0
475

तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में सीट बंटवारे को लेकर हुए मतभेद के बाद अभिनेता से राजनेता बने विजयकांत की पार्टी देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) मंगलवार को बीजेपी-एआईएडीएमके के गठबंधन से अलग हो गई। डीएमडीके ने इस संबंध में बयान जारी कर घोषणा की है।

डीएमडीके ने अपने बयान में कहा है कि तीन दौर की वार्ता के बावजूद सीटों के बंटवारे में गैर बराबरी की वजह से गठबंधन छोड़ रहे हैं।

बीते कुछ हफ्तों से डीएमडीके यह संकेत दे रही थी कि अगर उसकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वह अकेले दम पर राज्य की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। हालांकि, जारी किए बयान में डीएमडीके के आगे की योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

डीएमडीके साल 2019 के लोकसभा चुनावों के वक्त गठबंधन में शामिल हुई थी। 

बता दें कि तमिलनाडु में 6 अप्रैल को एक चरण में विधानसभा चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 2 मई को होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here