रिपोर्ट – – शिव शंकर
Jamshedpur – – पुलिस को लगातार सूचना मिल गई थी कि गुलाबबाग फेज टू में किराएदार आफताब अहमद द्वारा जाली नोट की छपाई की जा रही है मामले पर पुलिस द्वारा टीम बनाकर छापामारी की गई छापामारी के दौरान 57000 के जाली नोट बरामद किए गए इसमें अभियुक्त अफताब अहमद को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है इनके पास से कंप्यूटर, प्रिंटर साथ में विभिन्न कॉलेज, मैरिज सर्टिफिकेट आदि का भी प्रिंटिंग जाली रूप से किया करता था.
मामले पर जमशेदपुर पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि मानगो के आसपास जाली नोट का कारोबार किया जा रहा है इस निशानदेही पर पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया गया वही अफताब अहमद द्वारा जाली नोट को चलाने के लिए मार्केट में आया हुआ था कि इस बीच दुकानदार द्वारा जाली नोट होने की बात कही तो आफताब आलम ने नोट को फाड़ दिया जिसके बाद यह शक गहरा गया जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई पूछताछ के बाद उसके घर छापामारी की गई तो छापामारी के दौरान भारी मात्रा में जाली नोट एवं कंप्यूटर, प्रिंटर आदि बरामद किए गए.
