देश भर में इंडिया गठबंधन में शीट शेयरिंग को लेकर घटक दलों के बीच बैठकों का दौर जारी है। वहीं जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस द्वारा शीट शेयरिंग को लेकर घटक दलों के साथ बातचीत की जा रही है। इसे लेकर जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए केंद्र शासित प्रदेश में सीट बंटवारे पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों-नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ बातचीत चल रही है, खबर दिखाएंगे विस्तार से लेकिन उससे पहले GBN 24 न्यूज़ में आप सभी का स्वागत हैं और मै हूँ आपके साथ कुसुम ठाकुर लेकर आई हु
जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने बताया कि ‘‘लोगों को जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी क्योंकि नेकां और पीडीपी के साथ (सीट-बंटवारा समझौते पर) बातचीत चल रही है और हम संसदीय चुनाव एक साथ लड़ेंगे।’’ राजौरी और पुंछ जिलों के कई राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता वानी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ‘‘लोगों से मेरी अपील है कि वे कांग्रेस और हमारे गठबंधन सहयोगियों को मजबूत करें ताकि उनके सभी मुद्दे हल हो जाएं और जम्मू कश्मीर को मौजूदा संकट से बाहर निकाला जा सके।’’ वहीं भारतीय जनता पार्टी पर जम्मू कश्मीर को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए वानी ने कहा कि ‘‘केवल कांग्रेस ही लोगों की समस्याओं को कम कर सकती है, पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल कर सकती है, भूमि और नौकरियों पर उनके अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘सिर्फ कांग्रेस ही विधानसभा, नगरपालिका और स्थानीय निकाय चुनाव करा सकती है और विकास तथा पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है और जम्मू-कश्मीर को समृद्ध बना सकती है।’’
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले एकजुट विपक्ष को बिखराने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों को डराने की पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा कि ‘‘विपक्षी गठबंधन हर दिन मजबूत होता जा रहा है और हमें विश्वास है कि कांग्रेस तथा उसके सहयोगी दल केंद्र में अगली सरकार बनाएंगे।’’