कराय परशुराय/नालंदा : जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की तबियत खराब होने की वजह से होली नहीं मनाने का निर्णय लिया। इसको लेकर राजू दानवीर ने कहा कि क्योंकि इस बार जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी अस्वस्थ हैं। उनका ऑपरेशन हुआ है। ऐसे में होली सेलिब्रेट करना सही नहीं होगा। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
उन्होंने उक्त बातें आज नालंदा जिले के कराय परशुराय प्रखंड अंतर्गत गालिमपुर ग्राम निवासी चंद्रशेखर सिंह के परिजनों से मिलने के बाद कही। चंद्रशेखर सिंह का निधन 7 दिन पहले ब्रेन हेमरेज से हो गया था, जिसके लिए उन्होंने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और मीडिया से बातचीत में कहा कि हम हर साल होली धूमधाम से मनाते रहे हैं। इस मौके पर गरीब व जरूरतमंदों लोगों के बीच रंग अबीर और मठाई हर साल बांटते थे। उन्होंने कहा कि हमारे अभिभावक पप्पू यादव जी हमेशा गरीब, जरूरतमंद , लाचार, दबे कुचले लोगों की मदद करते रहे हैं।होली में भी वे सबों के बीच अबीर गुलाल लगाते रहे हैं। लेकिन इस बार ऑपरेशन की वजह से वे होली से दूर रहेंगे, ऐसे में हमने भी होली न मनाने का निर्णय लिया है। इस दौरान हम पार्टी के प्रदेश कार्यालय से दूर अपने पैतृक आवास गालिमपुर में परिजनों के साथ रहेंगे।