साल 1962 में दोनों के बीच युद्ध हुआ और तब से लेकर अब-तक भारत और चीन की सेना के बीच तनाव चरम है. बहस और टकराव से लेकर खूनी झड़प तक हो चुकी हैं.

LAC के पास अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में कुछ हिस्सों को लेकर दोनों देशों के बीच मतभेद है. दोनों तरफ से अपनी-अपनी सीमा में पेट्रोलिंग होती है. ये सिलसिला 2006 से जारी है. 9 दिसंबर 2022 को चीनी सेना LAC के पास तवांग सेक्टर पहुंची जिन्हें भारतीय सैनिकों ने मजबूती से रोका. इसके बाद सैनिकों के बीच झड़प हुई, जिसमें दोनों तरफ के सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं. झड़प के बाद भारत और चीन के सैनिक पीछे हट गए. झड़प के बाद दोनों देशों के बीच शांति बहाली के लिए फ्लैग मीटिंग भी हुई.

साल 1962 में दोनों के बीच युद्ध हुआ और तब से लेकर अब-तक भारत और चीन की सेना के बीच तनाव चरम है. बहस और टकराव से लेकर खूनी झड़प तक हो चुकी हैं. दोनों देशों के बीच हुए संघर्ष में कई सैनिकों की जान भी जा चुकी है.