Thursday, November 30, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStateJharkhandथाना में महिला को थप्पड़ मारनेपर भड़के चितबेसरा गांव के ग्रामीण

थाना में महिला को थप्पड़ मारने
पर भड़के चितबेसरा गांव के ग्रामीण

दुमका से बिनोद त्रिवेदी

रामगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत कांजो पंचायत के चितबेसरा गांव से अपहृत एक किशोरी की सकुशल बरामदी की मांग को लेकर रामगढ़ थाना पहुंचे स्वजन व ग्रामीणों के साथ मुंशी दीपक कुमार ने अभद्र व्यवहार किया । इससे ग्रामीण उग्र हो गए और मुंशी को थाना से हटाने के लिए लगभग दो घंटे तक थाना परिसर में जमे रहे । बाद में थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने लोगों को समझा बुझा मामलें को शांत कराया ।

बताते चलें कि 25दिसंबर को एक महिला ने थाने में आवेदन देकर बेटी का अपहरण करने वाले युवक अमित सिरहा पर कार्रवाई की गुहार लगाई थी ।एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने पर ग्रामीणों ने बैठक की । बैठक के बाद काफी संख्या में नाराज ग्रामीण रामगढ़ थाना पहुंचे इसमें कई महिलाएं भी थीं । महिलाएं युवती की बरामदगी की बात कर रही थी इसी बीच मुंशी दीपक कुमार महिलाओं से ज्यादा बोलने पर थप्पड़ मार देने व हाजत में बंद कर देने की बात कहीं इसके बाद ही पुरा मामला बिगड़ गया । मुंशी की इस बात से ग्रामीण उग्र हो ग्रे और मुंशी पर कार्रवाई करने व थाना से हटाने की मांग करने लगे । मुंशी दीपक कुमार दो साल से रामगढ़ थाना में ही पदस्थापित है ।

RELATED ARTICLES
spot_imgspot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments