Oppo Reno 6 4G स्मार्टफोन को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। फोन का डिजाइन और इसके स्पेसिफिकेशन इंडोनेशिया में ही लॉन्च हुए इस फोन के 5G वेरियंट से अलग हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत इंडोनेशिया में IDR 5,199,000 है।
ओप्पो रेनो 6 4G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 91.7 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट ऑफर कर रही है। सेल्फी की बात करें तो इस फोन में कंपनी 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।