ब्यूरो रिपोर्ट GBN24 न्यूज़
गुजरात के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट गौरव गांधी की दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को मौत हो गई। जामनगर के 41 वर्षीय गौरव ने करीबन 16,000 मरीजों का ऑपरेशन किया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉ. गौरव सोमवार को अपने एक मरीज से मिलकर सिटी पैलेस रोड से घर वापस आए। रात का खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चले गए। दूसरे दिन सुबह परिवार वालों ने उन्हें अचेत अवस्था में पाया और तुरंत अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव गांधी जामनगर से चिकित्सा की डिग्री लेने के बाद अहमदाबाद स कार्डियोलॉजिस्ट में विशेषज्ञता हासिल करने के बाद वापस जामनगर लौटे। वह फेसबुक पर हॉल्ट हार्ट अटैक अभियान से भी जुड़े थे।