धनबाद के विभिन्न जगहों पर चरम से चल रहा है राशन की कालाबाजारी. इस कालाबाजारी में प्रशासन को भनक तक नहीं और रीसेंट डीलर ने गरीबों के अनाज को काटकर कालाबाजारी कर रहे हैं. धनबाद के निरसा अंचल में के लिए केलियासोल प्रखंड और एगरकुंड प्रखंड मे धड़ल्ले से चल रहा है कालाबाजारी, गांव को कुछ चावल नहीं मिलने पर कार्ड धारियों ने जमकर हंगामा करा. राशन डीलर के पास कार्ड धारियों को कहना है हम लोगों के चावल से 1 किलो करके चावल काट कर दिया जा रहा है मगर कंप्यूटर शिलीप के दौरान चावल के परिमाण जीन कार्ड धारियों को जितना मिलना चाहिए उतने का ही सिलिप निकल रहा है जब कार्ड धारियों ने एशियन डीलर को पूछने लगता है, तो राशन डीलर का कहना है कि जो मिल रहा है चावल ओयलो ने तो नाम काट दिया जाएगा. इस विषय में बांदा पूर्व पंचायत के मुखिया सचिन मंडल ने कहा इसी तरह ग्राहकों के चावल काटकर कालाबाजारी करते हैं राशन डीलर.