हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाती है। हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत अधिक महत्व होता है। इस साल नवरात्रि का पावन पर्व 8 दिनों का ही है। इस साल तृतीया और चतुर्थी एक ही दिन हैं। 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक नवरात्रि की धूम रहेगी। नवरात्रि के दौरान मां के 9 रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां दुर्गा की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। नवरात्रि के दौरान मां को प्रसन्न करने के लिए भक्त व्रत भी रखते हैं।