GBN24 – संतोश कामत
निर्मली अनुमंडल के तीन परीक्षा केंद्रो कन्या मध्य विद्यालय ,निर्मली हाईस्कूल और एचपीएस कॉलेज निर्मली में परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई. इंटर परीक्षा के पहले दिन 1077में 21 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे .मोबाइल ,घड़ी परीक्षार्थियों से बाहर रखवाया गया . एचपीएस कॉलेज निर्मली में प्रथम पाली में विद्यार्थियों की संख्या नहीं रहे जबकि दूसरी पाली में 228परीक्षार्थियों में 5 अनुपस्थित रहे,

हाई स्कूल निर्मली में प्रथम पाली में 41परीक्षार्थियों में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे दूसरी पाली में 437 परीक्षार्थियों 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि कन्या मध्य विद्यालय में प्रथम पाली में 71 परीक्षार्थी उपस्थित रहे ,जबकि दूसरी पाली में294परीक्षार्थियों के उपस्थित रहे,6परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे . निर्मली अनुमंडल के तीनों केंद्रों में कुल 1077 परीक्षार्थियों ने परीक्षार्थी जिसमें 21 परीक्षार्थियों अनुपस्थित रहे,
प्रथम पाली में सुबह 9:30 और दूसरी पाली में 1:45 से हिंदी की परीक्षा ली गई सुबह से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे ताकि देर ना हो हालांकि अभिभावकों की भीड़ की वजह से परीक्षा केंद्र के आसपास अभिभावकों की भीड़ जमा रही कन्या मध्य विद्यालय की जहां मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया था

वहां सुबह से ही परीक्षा केंद्र पर बैलून से सजाया गया था यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी वहीं विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए सघन जांच की गई बालिकाओं के लिए महिला विक्षकों ने जांच की की जबकि बालकों का पुरुष शिक्षकों ने की वहीं पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट भी सभी परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैदी से मौजूद थे इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों पर वरीय अधिकारी निरीक्षण करते रहे केंद्रअधीक्षकों मजिस्ट्रेट की आवश्यक निर्देश दिया।
फ्लाइंग मजिस्ट्रेट सह एसडीएम संजय कुमार सिंह ,एसडीपीओ पंकज कुमार डीसीएलआर नरूल एन, जोनल मजिस्ट्रेट जफरुद्दीन पुलिस इंस्पेक्टर क़े के माझी सीईओ मुकेश कुमार आदि सभी जगह पर निरीक्षण करते रहे और कदाचार मुक्त परीक्षा की संपन्न कराया गया।