GBN24 – संतोश कुमार निर्मली
निर्मली एसडीपीओ पंकज कुमार ने सोमवार को थाने मे वार्षिक निरीक्षण किया। एसडीपीओ के पहुंचने से सभी पुलिसकर्मी और थाना प्रभारी सतर्क हो गए।
ने थाना प्रभारी पंकज कुमार से क्राइम डायरी मंगाकर बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने लंबित मामले में जांच कर तुरंत निपटाने के निर्देश दिए। जहां थाना प्रभारी पंकज व अन्य पुलिसकर्मी पहले से ही मुस्तैद नजर आए। इस दौरान क्राइम डायरी की जांच कर क्षेत्र में अपराध बारे में फीडबैक लिया।
निरीक्षण के क्रम में कई दिशा-निर्देश दिए थाना अध्यक्ष को दिए कहा कि लंबित कांडों के अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए साथ ही अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गस्ती बढ़ाया जाए ।
निरीक्षण के क्रम में कई दिशा-निर्देश दिए थाना अध्यक्ष को दिए कहा कि लंबित कांडों के अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए साथ ही अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गस्ती बढ़ाया जाए ।
प्रशिक्षु एसएचओ अंगीशा दयाल तथा मुकेश कुमार से थाना प्रशिक्षण, दैनिकी डायरी के संबंधी तथा कामकाज के विषय में बातचीत किया। केस डायरी के संबंधित पूछताछ की।
थाना भवन का भी निरीक्षण किया। साप्ताहिक जनता दरवार की बारे भी जानकारी ली। इसके अलावा पुलिस पदाधिकारी को जल्द से जल्द मामले के निष्पादन को लेकर निर्देशित किया। इस मौके पर थाना प्रभारी प्रभारी पंकज कुमार स. अ .नि. राजीव सहनी, मदन सहनी पुलिस बल मौजूद रहे।