कार्यालय में दिनांक 08/08/2022 को मासिक बैठक रखा गया जिसमें अगामी कार्यक्रम पर परिचर्चा किया गया|

जिलायुवा अधिकारी Shubham Rajput सर् ने कहाँ स्वच्छता पखवारा, वृक्षारोपण, चित्रकला प्रतियोगिता अमृत महोत्सव के 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया जाना हैं।
मौके पर उपस्थित सुधांशू त्रिपाठी, रूपा मैम, सूरज कुमार साह उर्फ मिथिलेश कुमार, रीतीश रोशन, सज्जन, स्वप्निल, नितेश, सुमन, ज्योति, रूबी, राजीव एवं अन्य।