पंजाब के तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन पर देर रात RPG (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रैनेड) अटैक में खालिस्तान समर्थक आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर खालिस्तान समर्थक आतंकियों ने पंजाब में सक्रिय अपने स्लीपर सेलों के माध्यम से इस घटना को अंजाम दिया है.
ये हमला सरहाली में किया गया है. ये वही जगह है जहां कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का पैतृक घर है.
हालांकि सूत्रों से जानकारी मिली थी कि पिछले दिनों रिंदा की पाकिस्तान में मौत हो गई थी. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान की खुफिया ISI रिंदा के टेरर को कायम रखना चाहती है. पिछले दिनों रिंदा की पाकिस्तान में मौत हो गई थी.
इसी वजह से माना जा रहा है कि सांकेतिक तौर पर ये अटैक किया गया है. दरसअसल, कुख्यात आतंकी रिंदा खालिस्तान समर्थक था. लिहाजा उसके खौफ को बनाए रखने का प्रयास किया गया है.
