देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व विधायक राजा पटेरिया (Raja Pateria) ने विवादित बयान देते हुए उनकी हत्या की बात की है. पटेरिया के इस बयान की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं, अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

पटेरिया ने दिए अपने बयान पर माहौल को गरमाता देख सफाई दी है. उन्होंने कहा कि, मैं मोदी को चुनाव में पराजित करने की बात कर रहा था. हत्या की बात नहीं की थी. मेरे दिए बयान का गलत मतलब निकाला गया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ये फ्लो में हो जाता है.
वहीं, पटेरिया के वायरल वीडियो की बात करें तो वो इसमें चुनाव जीतने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बात करते सुनाई पड़ रहे हैं.