बिहार के राजनीति के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री रमई राम के निधन की खबर आ रही है।गुरुवार को राजधानी पटना में उन्होंने अंतिम सांस ली!वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पटना मेदांता में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था!रमई राम नौ बार विधायक रहे!
तीन बार राजद के टिकट,एक बार जदयू के टिकट, दो बार जनता दल के टिकट और इसके अलावा तीन अन्य दलों के प्रत्याशी के रूप में विधायकी का चुनाव जीतते रहे.इसके साथ ही वह 5 बार बिहार में मंत्री भी रहे हैं! लेकिन साल 2015 और 2020 में लगातार दो बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा!2015 में यहां निर्दलीय प्रत्याशी बेबी कुमारी ने इन्हें सियासी पटखनी दी तो वहीं 2020 में विकासशील इंसान पार्टी के मुसाफिर पासवान के हाथों उन्हें हार झेलनी पड़ी!