निम्रत कौर अहलुवालिया को कई दिनों से कहा जा रहा था कि कैप्टेंसी पद छोड़ने के बाद से ही वो बैकफुट पर चली गई हैं. घर से लगभग वो गायब ही दिखती हैं. उन्हे कुछ करना चाहिए जिससे वो दिखाई दें. निम्रत ने इस सलाह को सीरियस ले लिया है. आज के एपिसोड में वो फ्रंटफुट पर खेलती दिखीं. बिग बॉस और उनके घर का घमासान, खत्म हो जाए तो शो ही बंद हो जाए. काफी दिनों से बैकफुट पर खेलने वाली निम्रत अब फ्रंटफुट पर आ गई हैं. गहमागहमी में होती बातचीत के बीच कूद पड़ीं हैं, निम्रत ने अर्चना को जमकर खरी-खोटी सुना दी है. वहीं शिव से भी निम्रत भिड़ती दिखाई दी.

बात शुरू यहाँ से हुई जब,घर में मच्छरों का आतंक बढ़ गया और इस आतंक की वजह से सुबह-सुबह घर में अच्छी खासी गोलीबारी हो गई. मच्छरों के काटने से परेशान गार्डन में बैठी अर्चना ने सबसे रिक्वेस्ट की कि घर का दरवाजा मत खुला छोड़ों. अर्चना के बार-बार बोलने पर निम्रत चिढ़ी हुई दिखाई दीं. निम्रत ने अर्चना को ताना मारते हुए कह डाला कि दो घंटे पहले गई थी, तब भी यही चल रहा था. अब भी यही चल रहा है बस करो. इसके बाद तो अर्चना भी बिफरी हुई नजर आईं. अर्चना प्रियंका से बोलती हुई दिखीं कि दरवाजा बंद होएगा बस. तुम्हारा खून काला है क्या है. मेरे को बस दरवाजा बंद चाहिए.

इस बात निम्रत का पारा हाई हो गया. उन्होंने अर्चना को सुनाया कि- मेरे को भी सच्ची बता रहीं हूं सुबह-सुबह डेरोगेटरी रिमार्क्स दिए ना, मैंने वापस ऐसा देन.ना. मेरे खून को काला बोलने की जरूरत नहीं है. अपने अंदर झांक कर देखो. सुबह-सुबह कलेश करने की जरूरत नहीं है. इसके बाद तो अर्चना भी भड़क उठीं.