आज लोक भारती सेवा आश्रम, बसंतपुर, बीरपुर के सभागार में बच्चों के खिलाफ हिंसा और दुर्व्यवहार की रोकथाम के लिए कार्यकर्ता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । प्रशिक्षणोपरांत कार्यकर्ता सुपौल जिले के सभी प्रखंड स्थित सम्पूर्ण पंचायतों में बाल संरक्षण समिति (सी पी सी) का गठन/सुदृढ़ीकरण करेंगे । इस आशय की जानकारी कराते हुए लोक भारती सेवा आश्रम के सचिव पंचम नारायण सिंह ने बताया कि भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में मानव व्यापार की गम्भीरता को देखते हुए बाल संरक्षण की दिशा में सामुदायिक स्तर के ढांचे और प्रणाली को मजबूत करने का कार्यक्रम है जो यूनिसेफ के सहयोग से ही सी एच टी बिहार की पहल पर बिहार के 22 जिले में शुरू हुआ है जिसमें सुपौल भी शामिल है । इसके लिए जिला स्तर पर लोक भारती सेवा आश्रम, कुनौली और एक्शन एड, बिहार को जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

कार्यक्रम में कार्यकर्ता सभी पंचायतों के मुखिया जी से संपर्क कर बैठक का आयोजन करेंगे और जिस पंचायत में सी पी सी गठन करेंगे तथा जिस पंचायत में सी पी सी गठित है उसे सुदृढ़ कर सक्रिय करेंगे । इसका उद्देश्य बाल श्रम,बाल विवाह और बाल तस्करी मुक्त पंचायत बनाना ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बसंतपुर ब्लाॅक से देवनारायण मेहता, राजेंद्र प्रसाद यादव, छातापुर ब्लॉक से उमेश उजाला, त्रिवेणीगंज ब्लॉक से विजेन्द्र यादव, प्रतापगंज ब्लॉक से अनिल कुमार, राघोपुर ब्लॉक से रविन्द्र कुमार, सरायगढ़ भपटियाही ब्लॉक से सियाराम यादव, किसनपुर ब्लॉक से श्री लाल यादव आदि ने भाग लिया ।
रिपोर्टर- नज़ीर आलम ( सुपौल )