पटना : बिस्कोमान के डायरेक्टर सुनील कुमार सिन्हा ने कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज पटना के गार्नियर अस्पताल में लिया । वही बिस्कोमान के डायरेक्टर सुनील कुमार सिन्हा ने कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव पर पूरे देश और खासकर बिहार वासियों को इस महामारी से सचेत रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़े तभी घरों से बाहर निकले मास्क का प्रयोग जरूर करें, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन निश्चित रूप से करना है। उन्होंने कहा कि आज यह महामारी हर जगह फैल गई है और इससे बचने का एकमात्र उपाय है कि आप कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें। साथ ही साथ उन्होंने पूरे देशवासियों और खासकर बिहार वासियों से यह अपील भी किया कि वह कोरोना वैक्सीन को अवश्य लें और दूसरे को भी इस वैक्सीन को लेने के लिए प्रेरित करें इस महामारी पर विजय पाने का यह एक रामबाण है