पटना :कोरोना महामारी से आज पूरा देश लड़ रहा है इन दिनों फिर से एक बार यह महामारी फैलने लगी है यूँ कहे तो भारत के कई हिस्सो में यह महामारी फिर से एक बड़ा रूप ले रही है। वही आज पटना के गार्नियर अस्पताल में बिस्कोमान के डायरेक्टर सुनील कुमार सिन्हा ने कोविड-19 का पहला वैक्सीन या यूं कहें तो पहला डोज लिया । उन्होंने कहा कि यहां महामारी पूरे देश को अपनी चपेट में ले चुकी है और एक बार फिर से यह महामारी फैलने की उम्मीद जताई जा रही है । आज हमने इसका पहला डोज लिया है और आने वाले दिनों में बाकी का भी डोज लूंगा । उन्होंने कहा कि मैं तमाम बिहार वासियों से यह अपील करता हूं कि अगर उन्होंने कोविड-19 का वैक्सीन नहीं लिया है तो वह अभिलंब यह वैक्सीन ले ले और इस महामारी से बचें।।
