गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत बुमेर पंचायत में SSB उतर प्रदेश के द्वारा किए जा रहे फायरिंग से 10 युवक की चपेट में आने की खबर मिलते ही क्षेत्र सहित जिले में सनसनी फ़ैल गई है।

उक्त पंचायत के पैरुआ बांध के 10 की संख्या में युवक मोबाइल चला रहे थे, तभी फायरिंग का गोला गिरते ही सभी युवक चपेट में आ गए है.सभी बालक उम्र 16 वर्ष से नीचे बताए जा रहे है इनमे से 9 युवक को स्थानीय स्वस्थ केंद्र बाराचट्टी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु गया मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है।
हालांकि सभी की स्थिति ठीक बताई जा रही है। फायरिंग के संबंध में मुखिया कुमार ने बताया की छर्रा लगने युवक घायल हो गए है। सभी युवक पंचायत अंतर्गत गुलरवेद के रहने वाले है। ऐसी घटना इस पंचायत के लिए नई बात नही है। इस तरह लोगों की लापरवाही से लगातार घटना होती रही है जिसको लेकर पंचायत के मुखिया के द्वारा ऑटो से प्रचार प्रसार भी करवाया कि फायरिंग रेंज में न प्रवेश करे, लेकिन आम जनता का नजरंदाज करने का नतीजा है कि बीते कुछ महीनों पहले भी एक युवक का जान चली गई थी.