जामताड़ा:40 वर्ष पुरानी मांग को पूरा करने जामताड़ा विधानसभा के मारंगगड़ा नदी पूल शिलान्यास कार्यक्रम मे जाने के दौरान कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी अचानक गिर पड़े,इरफान अंसारी पूल का शिलान्यास करने बैल गाड़ी से जा रहे थे।बैलबगाडी में विधायक के समर्थक भी शामिल थे,हालांकि इस घटना में कोई चोटिल नही हुए।
